Home > Crime > सरायकेला के राजनगर में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, 4 लोगों की मौत, कई घायल

सरायकेला के राजनगर में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, 4 लोगों की मौत, कई घायल

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जिले के राजनगर में गुरुवार को की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। यहां मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन पलट गई। पिकअप वैन पलटने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। शाम को एक ने जमशेदपुर में साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शी सोनेलाल महतो ने बताया कि एक मजदूर की पिक अप वैन की बॉडी में दबने से गर्दन कट गई। कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढें – वाराणसी से 13 जनवरी को सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

कई एंबुलेंस लगाकर घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाकर भर्ती किया जा रहा है। यहां इमरजेंसी में सब का इलाज चल रहा है। बताते हैं कि मोड़ पर लकड़ाकोचा के पास मोड़ पर वाहन पलटा। 8 मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। कुछ मजदूरों को राजनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन गंभीर गंभीर घायलों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया है। बताते हैं कि सभी मजदूर चाईबासा के थे।

You may also like
गुड़ाबांदा से ओडिशा शादी में जा रहे लोगों की पिकअप वैन पलटने से कई घायल, तीन गंभीर एमजीएम अस्पताल में भर्ती, चल रहा है इलाज
कोलंबिया में भूस्खलन की वजह से 33 लोग काल के गाल में समाए, कई घायल, बचाओ अभियान जारी

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!