Home > India > उत्तराखंड के जोशीमठ में आज ध्वस्त किए जाएंगे एक दूसरे पर झुक गए दो होटल, अधिकारी किए गए तैनात

उत्तराखंड के जोशीमठ में आज ध्वस्त किए जाएंगे एक दूसरे पर झुक गए दो होटल, अधिकारी किए गए तैनात

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में सरकार ने 2 होटलों को गिराने का फैसला किया है। यह होटल मलारी इन और माउंटव्यू हैं। इन्हें सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करने की कार्रवाई मंगलवार को आज होगी। इसके लिए उत्तराखंड के इस शहर में केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, राज्य आपदा मोचन बल और लोक निर्माण विभाग की टीम पहुंच गई हैं। इंजीनियर तकनीकी रूप से होटलों का जायजा ले रहे हैं। सोमवार की शाम को भी केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान के इंजीनियरों की टीम ने इन दोनों होटलों का मुआयना किया था। मंगलवार को होटलों के ध्वस्त करने से पहले अधिकारी इसको लेकर रणनीति बनाएंगे।

यह भी पढें – वाराणसी से 13 जनवरी को सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

झुक गई है दोनों होटलों की इमारतें
जोशीमठ में भू धंसाव हो रहा है। इसके चलते इन दोनों होटलों होटल मनाली इन और माउंटव्यू की इमारतें एक दूसरे पर झुक गई हैं। दिसंबर महीने में ही दोनों होटलों की दीवारों में दरार आ गई थी। इसलिए दिसंबर के अंत में जिला प्रशासन ने दोनों होटलों को बंद करा दिया था। 3 जनवरी को दोनों होटलों की दीवारें एक दूसरे के ऊपर झुक गई हैं। प्रशासन ने दोनों होटलों को सील कर दिया है। बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है। होटलों की तरफ किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
यह दोनों होटल जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में है। होटल मलारी 5 मंजिला है। इसमें 24 कमरे हैं। होटल माउंटव्यू 6 मंजिला है। इसमें 30 कमरे हैं। जोशीमठ के डीएम हिमांशु खुराना इन दोनों होटलों को ध्वस्तीकरण को ले कर तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक भी की है।

You may also like
हिमाचल में उत्तराखंड में बारिश का कहर, ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी, यूपी, दिल्ली और राजस्थान में छाए हैं बादल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!