न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में रविवार को नए साल के मौके पर हर तरफ हर्ष व उल्लास का समा है. शहर के सभी पिकनिक स्पॉट पर सैलानियों की भीड़ है. जुबिली पार्क, डिमना डैम, हुडको डैम सहित सभी इलाके में लोग पिकनिक मनाने के लिए उमड़ पड़े हैं।
जुबली पार्क में भी खासी भीड़ है। यही नहीं लोग चांडिल डैम, सतनाला डैम और पहाड़ भांगा भी पिकनिक करने के लिए पहुंचे हुए हैं। पिकनिक करने जुबिली पार्क आई एक युवती सीमा कुमारी ने बताया कि जुबिली पार्क पिकनिक को देखते हुए काफी सुरक्षित है। किसी तरह का कोई डर नहीं है।
बहुत से पहाड़ी इलाकों में पिकनिक के दौरान हादसे हो जाते हैं। लेकिन, जुबिली पार्क में ऐसा कुछ नहीं है। बच्चे भी सुरक्षित पिकनिक मना रहे हैं। जिला प्रशासन ने पिकनिक स्थलों पर पुलिस भी तैनात की है। जुबली पार्क, डिमना डैम, पहाड़ भांगा आदि इलाके में पुलिस के अधिकारी गश्त कर रहे हैं।
Pingback : बर्मामाइंस के डिंडी रोड पर एक घर में 5 लाख रुपए कीमत के जेवर व नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस – News