न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में रोड नंबर 1 स्थित नर्सिंग होम के मालिक डॉक्टर अशरफ बद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने मरीज जैद खान के परिजनों को चेतावनी जारी की कि अगर फेसबुक और सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम किया गया तो वह उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। गौरतलब है कि मानगो के रहने वाले मोहम्मद जैद के गाल ब्लैडर का ऑपरेशन डॉक्टर असलम पत्र की क्लीनिक में 2 अगस्त को हुआ था। ऑपरेशन के बाद भी अभी तक जैद खान ठीक नहीं हुआ है। उसको काफी तकलीफ है। जैद खान के परिजनों का कहना है कि वह बराबर डॉक्टर अशरफ बद्र के पास आते रहे और वह उसकी दवा चलाते रहे। लेकिन जैद नहीं ठीक नहीं हो रहा था। इसके बाद वह 18 दिसंबर को टीएमएच गए जहां डॉक्टर अक्षय पंडा ने उन्हें बताया कि डॉ अशरफ बदर के नर्सिंग होम में उसे स्किन टीवी की दवा दी जा रही है। जबकि, उसे जैद खान को टीवी नहीं थी। यह जानने के बाद परिजन नर्सिंग होम पहुंचे थे। जहां अशरफ बदर से परिजनों की नोकझोंक हुई थी। इसके बाद मामला पुलिस में गया था। अभी तक डॉक्टर अशरफ बदर और परिजनों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि डाक्टर टीएमएच में चल रहे जैद खान के इलाज का खर्च वाहन करें।
जबकि, डॉक्टर का कहना है कि वह खर्च क्यों देंगे। वह खर्च बिल्कुल नहीं देंगे। इसी बात को लेकर अशरफ ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मरीज के परिजन उसे फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर बदनाम कर रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच होगी। जांच में अगर वह दोषी पाएंगे पाएंगे तो खर्च देने के लिए तैयार हैं। डॉक्टर अशरफ बदर ने यह यह भी आरोप लगाया कि मरीज जैद खान आर्का जैन विश्वविद्यालय में पढता है। वहां उसको फीस जमा करनी है। इसीलिए, वह मुआवजा मांग रहा है।
अपने क्लीनिक पर 18 दिसंबर को घटना वाले दिन एक पत्रकार से बदसलूकी के मामले में उन्होंने सारी कहा। उन्होंने कहा कि जिस युवक ने पत्रकार के साथ बदसलूकी की थी।
वह उनका साथी नहीं है। जबकि, हकीकत यह है कि घटना वाले दिन पत्रकार से बदसलूकी करने वाला व्यक्ति डॉक्टर अशरफ बदर की तरफ से पैरवी कर रहा था और वह डॉक्टर अशरफ बदर का पक्ष रखने के लिए मानगो थाने भी गया था।
Pingback : सिदगोड़ा में विद्यापति नगर से बिजली बिल का रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहे हैं कलेक्शन एजेंट