न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के कावेरी रोड पर एक घर में घुसकर चोर मोबाइल पार कर ले गए। चोर रविंद्र तिवारी के घर में घुसे थे। घटना 3:30 बजे की है। रवीन्द्र ने देखा कि दरवाजा खुला है। तब वह समझ गए कि चोर ही मोबाइल पार कर ले गए हैं। शनिवार को रविंद्र तिवारी ने मानगो थाने में आवेदन दिया। उनके आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वादी के घर के आस-पास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सीसीटीवी मिलने के बाद फुटेज के आधार पर चोर को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में शाही गार्डन के सामने से बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में शाही गार्डन के सामने से बाइक चोरी कर ली गई है। इस मामले में बाइक के मालिक शादाब अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात दो चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शादाब ने बताया कि बाइक चुराने वाले दो लोग थे। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई है। शादाब जाकिर नगर के कबीर कॉलोनी का रहने वाला है।
सीतारामडेरा इलाके में बिजली विभाग के जेई सुरेश प्रसाद चौधरी ने की छापामारी, 3 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
सीतारामडेरा इलाके में बिजली विभाग के जेई सुरेश प्रसाद चौधरी ने छापामारी की है। उन्होंने 3 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सुरेश के आवेदन पर शनिवार को पुलिस ने गणेश चंद्र, श्यामल, विनोद दास और निषाद भुइयां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।