न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एसडीओ धालभूम और जिला परिवहन पदाधिकारी डीटीओ ने पोटका में शुक्रवार की रात अवैध खनिज के परिवहन में लगे 5 वाहनों को जब्त किया है। इन 5 वाहनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में सीएम के पद को लेकर कांग्रेस में जोड़-तोड़ शुरू, शिमला पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
गौरतलब है कि डीसी विजया जाधव ने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी के चलते यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है जिले में खनन माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर रहे हैं। घाटों के किनारे बालू का अवैध खनन हो रहा है। इसी को लेकर डीसी ने अभियान चलाने का निर्देश दिया है।