Home > Crime > मंझनपुर के फैजीपुर की रहने वाली महिला को पति ने सिल के बट्टे से सर पर मार कर किया घायल, गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर

मंझनपुर के फैजीपुर की रहने वाली महिला को पति ने सिल के बट्टे से सर पर मार कर किया घायल, गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर थाना क्षेत्र के पुराने प्राथमिक अस्पताल के कौशांबी कौशांबी पास किराए पर रहने वाली आसिया बानो पर उसके पति मुबीन अहमद ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना शनिवार रात की है। मामूली विवाद के बाद पति ने आसिया बानो पर यह जानलेवा हमला किया है। पति ने सिल के बट्टे से आसिया बानो के सर पर वार किया। इस घटना में आसिया बानो को गंभीर चोट आई है। वह बेहोश हो गई। आसिया की 8 वर्षीय बेटी भी घायल हुई है। उसके हाथ में चोट लगी है। जांच में पता चला है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है। इसी को लेकर उसने अपनी पत्नी पर हमला किया है।

जिला अस्पताल में महिला का इलाज कराते मंझनपुर के कोतवाल

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मंझनपुर के कोतवाल विनोद कुमार सिंह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और आसिया बानो को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सदर योगेश कृष्ण नारायण भी जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि घायल महिला आसिया बानो का मायका प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र के संग्रामगढ़ में है। उसकी शादी मंझनपुर थाना क्षेत्र के फैजीपुर के रहने वाले मुबीन अहमद के साथ हुई थी। आसिया बानो कुछ दिनों तक फैजीपुर में रही। अब वह मंझनपुर में ही पुराने प्राथमिक अस्पताल की बिल्डिंग के पास किराए पर रहती है। बताते हैं कि मोबीन अहमद अक्सर आसिया बानो के साथ मारपीट करता है और उसे प्रताड़ित करता है। महिला का पति मुबीन अहमद ट्रक ड्राइवर है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!