Home > Jamshedpur > साकची में दंगा फैलाने के प्रयास और कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश के आरोप में भाजपा नेताओं, जेएनएसी के विशेष अधिकारी व ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल समेत दो अध्यापकों के खिलाफ साकची थाने में शिकायत

साकची में दंगा फैलाने के प्रयास और कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने की कोशिश के आरोप में भाजपा नेताओं, जेएनएसी के विशेष अधिकारी व ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल समेत दो अध्यापकों के खिलाफ साकची थाने में शिकायत

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची कब्रिस्तान कमेटी ने साकची में दंगा फैलाने का प्रयास करने और कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने के आरोप में साकची थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव भाजयुमो के नेता अमित कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त दशरथ शुक्ला, चिंटू सिंह, किसलय तिवारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रधानाचार्या मुकुल खंडेलवाल और दो टीचर कमलेश कुमार और राकेश पांडे को नामजद किया गया है। कमेटी ने थाने पर शिकायत दर्ज कराने के बाद इन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। साकची कब्रिस्तान कमेटी के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने साकची में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर इस संबंध में जानकारी दी।
पत्रकार वार्ता में साकची कब्रिस्तान कमेटी के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय में ही ग्रैजुएट कॉलेज को साकची कब्रिस्तान के सामने स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि यह निर्णय गलत था। आज भाजपाई कह रहे हैं की ग्रेजुएट कॉलेज में लव जिहाद हो रहा है। तब उन्होंने ग्रेजुएट कॉलेज को कब्रिस्तान के सामने स्थापित करने का विरोध क्यों नहीं किया। उन्हें इसका विरोध करना चाहिए था। अखिलेश श्रीवास्तव ने मांग की कि अगर भाजपाई सोचते हैं कि वहां लव जिहाद हो रहा है तो अब जिला प्रशासन कार्रवाई करते हुए ग्रेजुएट कॉलेज की छात्राओं को लव जिहाद से बचाए और ग्रेजुएट कॉलेज को वहां से कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए। ताकि छात्राओं को सुरक्षा मिल सके। अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिला प्रशासन न्याय पूर्ण कार्यवाही नहीं कर रहा है। साकची में राधा गोविंद मंदिर की जमीन पर कब्जा कर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके साथियों ने व्यवसायिक कांप्लेक्स बना लिया। लेकिन इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई नहीं हुई। इस व्यवसायिक कांप्लेक्स को क्यों नहीं तोड़ा जा रहा है।
साकची कब्रिस्तान कमेटी के अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव ने डीसी विजया जाधव को भी नोटिस जारी की है। उन्होंने उनसे पूछा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और उनके साथियों ने शहर में सरकारी जमीनों पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। राधा गोविंद मंदिर की जमीन पर बने व्यवसाई कांप्लेक्स के खिलाफ कार्रवाई करें। वरना उनके खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि डीसी ने किस अधिकार के तहत कब्रिस्तान परिसर में हो रहे निर्माण कार्य की जांच के लिए कमेटी बनाई है। उन्होंने कहा कि जब जेएनएसी ने नोटिस दी है तो यह जांच का अधिकार जेएनएसी का ही है। फिर जब वो जमीन टाटा स्टील कमांड एरिया में नहीं आती तो वहां जांच क्यों कराई जा रही है। अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि डीसी विजया जाधव और जेनेसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार टाटा स्टील के बंगले में ही रह रहे हैं। टाटा स्टील का बिजली पानी इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर उनसे न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उन्होंने इससे पहले जेएनएसी के विशेष अधिकारी को भी नोटिस दी थी और उनसे पूछा था कि वह जेएनएनसी किस कानून के तहत बना है और उन्होंने झारखंड अपार्टमेंट एक्ट के तहत कब्रिस्तान कमेटी को नोटिस दी है। क्या कब्रिस्तान भी झारखंड अपार्टमेंट एक्ट के तहत आता है। क्या कब्रस्तान एक अपार्टमेंट है। अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि इसका विशेष पदाधिकारी ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!