न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर में चेन छिनताई के दो मामलों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ की गई। जिन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। उनमें उलीडीह का मोहित बर्मन और राहुल शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने चेन छीनने की घटना को कुबूल की है। मोहित बर्मन से पूछताछ की गई कि छीनी गई चेन उसने कहां बेची थी। पूछताछ में उसने बताया कि उसने छीनी गई सोने की दो चेनें अपने चाचा ज्योति बर्मन को बेची थीं। ज्योति बर्मन भी उलीडीह का रहने वाला है। पहले उसकी ज्वेलरी की दुकान थी। बाद में उसने दुकान बंद कर दी और अब वह ऐसे ही चोरी का माल खरीदता है। गोविंदपुर पुलिस ने ज्योति बर्मन की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की। लेकिन वह फरार हो गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर चेन बरामद कर ली जाएगी। पुलिस ने साकची के एमजीएम अस्पताल में दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच कराई।