न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दुर्गापूजा विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों पर बिष्टुपुर में आउटर सर्किल रोड साउथ पार्क में मौजूद रेस्टोरेंट तंदूरी हट में घुस कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। तंदूरी हट के संचालक ने इस संबंध में गुरुवार को बिष्टुपुर थाने में मामले की शिकायत की है। संचालक तिरलोचन सिंह गोल्डी ने बताया कि बुधवार को पुलिस विसर्जन में जुटी थी। उसे घटना की सूचना दे दी गई थी। गुरुवार को इस मामले में लिखित शिकायत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जब जुलूस उनके रेस्टोरेंट के सामने से गुजर रहा था तो इसमें शामिल कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट में आकर पानी की मांग की। पानी पीने के नाम पर कई युवक रेस्टोरेंट में घुस गए और उत्पात मचाया। जमकर तोड़फोड़ की। रेस्टोरेंट में मौजूद खाना फेंक दिया। विरोध करने पर रेस्टोरेंट के मालिक तिरतलोचन के साथ मारपीट भी की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।