न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में इस बार भी डीजे नहीं बजेगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। साथ ही जो बाइकर्स रैश ड्राइविंग करते हैं उन पर भी कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन ने शनिवार को डीसी ऑफिस के सभागार में बैठक कर इस संबंध में शहर की विभिन्न मस्जिदों के पेश इमाम व संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जानकारी दे दी है। इस बैठक में पेश इमाम व संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्या जानी। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एडीएम एनके लाल ने कहा कि पीस कमेटी की बैठक से पहले पेश इमाम के साथ बैठक होती है। ताकि उनकी समस्या भी जान लें। उन्होंने कहा कि पेश इमाम जिला प्रशासन का काफी सहयोग करते हैं। पिछले साल से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकालने के लिए कहा गया था। उन्होंने नहीं निकाला। उनसे कहा गया है कि डीजे नहीं बजाएं। वह लोग सहमत हैं और बाइकर्स पर भी लगाम लगाई जाएगी। एडीएम ने बताया कि अभी दुर्गा पूजा का त्यौहार है। इसके बाद विसर्जन है। मिलादुन्नबी का त्यौहार है। इसी को लेकर जिला प्रशासन कवायद में जुटा है कि सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाएं और सभी धर्म के लोग एक दूसरे के त्यौहार का सम्मान करें।