न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 में गुरुवार की रात मोहम्मद असलम पर चापड़ से हमला हुआ है। मोहम्मद असलम के गर्दन में चापड़ लगा है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोहम्मद असलम का आरोप है कि उसकी पत्नी शबीना खातून और उसकी साली मुस्कान ने मिलकर उसे चापड़ से मारा है। मोहम्मद असलम का कहना है कि शबीना हाथ से मार रही थी और मुस्कान ने उस पर चापड़ चलाया। बताते हैं कि असलम इमामबाड़े के पास जमीन पर लहूलुहान पड़ा हुआ था। परिजन उसे लेकर अस्पताल आए। जबकि मुस्कान के परिजनों का कहना है कि मोहम्मद असलम अपनी पत्नी के साथ कई दिन से लड़ाई कर रहा है। उसके साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत कदमा थाने में कर दी थी। पुलिस मोहम्मद असलम को पकड़ कर ले गई थी। असलम वेल्डिंग का काम करता है। वह जहां काम करता है वह उसको छुड़ा लाया था। इसके बाद असलम ने अपने ससुराल जाकर झगड़ा किया और सास के साथ मारपीट की। बताते हैं कि सास को मारपीट कर घायल कर दिया। उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है। असलम के ससुराल वालों का आरोप है कि असलम ने केस बनाने के लिए खुद ही अपना गला काट लिया है और अपनी पत्नी व साली पर आरोप लगा रहा है। घटना की सच्चाई क्या है। यह पुलिस की जांच में पता चलेगा।