6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक काउंटर से बिकेंगे टिकट
न्यूज़ बी रिपोर्टर रांची : झारखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को होने वाले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करने जा रहा है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच 3 दिन तक होगी। टिकटों की बिक्री के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। यह काउंटर स्टेडियम के पश्चिमी हिस्से में बनाए गए हैं। टिकटों की बिक्री सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी। दोपहर में 1:00 से 2:00 के बीच लंच ब्रेक होगा। एक व्यक्ति सिर्फ तीन टिकट खरीद सकता है। टिकट उसी व्यक्ति को बेचे जाएंगे जिनके पास आधार कार्ड होगा। टिकट खरीदने से पहले ग्राहक को आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके अलावा वेब पोर्टल www.insider.in के जरिए ऑनलाइन टिकट भी खरीदे जा सकते हैं।
—
टिकटों की कीमत
विंग ए
लोअर टियर -1400 रुपए
अपर टियर- 1100 रुपए
विंग बी
लोअर टीयर- 1900 रुपए
अपर टीयर – 1500 रुपए
विंग सी
लोअर टीयर- 1400 रुपए
अपर टीयर -1100 रुपए
विंग डी
लोअर टीयर- 1800 रुपए स्पाइस बॉक्स+ 17 00 रुपए
अमिताभ चौधरी पवेलियन (नार्थ पवेलियन)
प्रीमियम टेरेस- 2000 रुपए प्रेसिडेंट्स एंक्लोजर- 10 हजार रुपये
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स -5500 रुपए
कारपोरेट बॉक्स – 4500 रुपए
कॉरपोरेट लाउंज- 8000 रुपए
एमएस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन)
लग्जरी पेरियर ईस्ट- 6000 रुपए