इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: मंझनपुर सर्किल रेट की बढ़ोतरी के खिलाफ सदर तहसील के अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा। तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में वकीलों ने रजिस्ट्री दफ्तर का घेराव कर विरोध जताया। इसके अलावा रजिस्ट्री का कामकाज ठप कराया। अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक सर्किल रेट वापस नहीं होता है। उनका विरोध जारी रहेगा। इस दौरान महामंत्री संजय कुमार मिश्रा, रीशू खरे, दीपक खरे मक्खन लाल गर्ग सुरेंद्र मिश्रा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।