Home > Crime > पुलिस ने बिष्टुपुर में युवक पर चापड़ से हमला करने के आरोपी राजकुमार सिंह के अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर, अपराधी ने वीडियो जारी कर दी थी पुलिस को चुनौती

पुलिस ने बिष्टुपुर में युवक पर चापड़ से हमला करने के आरोपी राजकुमार सिंह के अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर, अपराधी ने वीडियो जारी कर दी थी पुलिस को चुनौती

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में अपराधी राजकुमार साह की हार्डवेयर और वाशिंग की दुकान पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। एसएसपी प्रभात कुमार के आदेश पर न्यू रानी कुदर स्थित राजकुमार सिंह की हार्डवेयर दुकान और वाशिंग लाइन को तोड़ दिया गया। यह अवैध निर्माण जेसीबी लगा कर तोड़ा गया। थोड़ी ही देर में पूरी दुकान तोड़ दी गई। दुकान तोड़ने के बाद एसएसपी अपनी टीम लेकर लौट गए। बताते हैं कि एसएसपी प्रभात कुमार खुद बुलडोजर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि 5 सितंबर की रात बिष्टुपुर में राजकुमार साह ने शौकीन उर्फ किट्टू पर चापड़ से जानलेवा हमला किया था। उसको टीएमएच में भर्ती कराया गया था। टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित के परिजन के बयान पर राजकुमार सिंह, राजू सिंह, गोलू सिंह, लालू सिंह, अखिलेश सिंह, सुमित कुमार, सुमित राज और अमन मिश्रा समेत 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी अमन मिश्रा सोशल मीडिया पर लाइव होकर पुलिस को चुनौती दे रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। अभी तक राजकुमार साह गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस ने अपराधियों को एक कड़ा संदेश दिया है। गौरतलब है कि जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। थानों में तैनात दरोगा और सिपाही अपराधियों से नरमी का व्यवहार करते हैं। यही वजह है कि अपराधी थाने के अंदर आम लोगों पर हमला कर देते हैं। उनके साथ मारपीट करते हैं। उनके हौसले इतने बुलंद होते हैं कि पुलिस की गिरफ्त में भी लोगों को धमकी देने से नहीं डरते। गुरुवार को ही एमजीएम अस्पताल मेडिकल के लिए लाए गए कदमा के 2 चोर एक व्यक्ति को पुलिस के सामने ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे और कह रहे थे कि वह बम चलाते हैं। लेकिन अपराधियों के साथ मौजूद पुलिस ने इस धमकी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। समाजसेवियों का कहना है कि पुलिस को अब इसी तरह के कड़े एक्शन करने की जरूरत है। तभी जमशेदपुर से अपराधियों के हौसले खत्म होंगे। शहर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आम जनता इनसे दहशत में रहती है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!