इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी में महिला अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक मासूम बच्ची को देख राक्षस बन गया। मासूम हाथ जोड़ती रही, मगर राक्षसी युवक ने जरा भी दया नहीं दिखाई। दया दिखाता भी कैसे, उस पर शैतान जो सवार था। शौच के लिए गई मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद मासूम की हालत बिगड़ गई। मासूम को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली मासूम बृहस्पतिवार की दोपहर शौच के लिए खेतों की तरफ गई हुई थी। आरोप है कि वहां मौजूद एक युवक मासूम को बहला-फुसलाकर खेतों की तरफ ले गया। उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। मासूम युवक के चंगुल से छूट कर रोती बिलखती मासूम घर पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना रो रो कर मां से बताया। खून से लथपथ बेटी को देख कर मां सन्न कह गई। इसके बाद मां ने मामले की जानकारी चरवा पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि चरवा थाना अंतर्गत एक मासूम के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है इस मामले में जानकारी मिलते ही चरवा पुलिस और सीओ चायल मौके पर पहुंचे पीड़ित मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही है।