इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : मंझनपुर के चमनगंज में बृहस्पतिवार की रात होने वाली शब्बेदारी के लिए टाउन एरिया के अधिकारियों ने मोबाइल टॉयलेट नहीं दिया। शब्बेदारी के इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होंगे। लेकिन, मोबाइल टॉयलेट के अभाव में यह लोग अपनी नित्य क्रिया के लिए इधर उधर जा सकते हैं। बताते हैं कि टाउन एरिया में मोबाइल टॉयलेट के लिए शब्बेदारी के आयोजकों ने पेमेंट भी किया था। इसके बावजूद टाउन एरिया ने आखिरी समय में मोबाइल टॉयलेट देने से इनकार कर दिया। बहाना बनाया कि मोबाइल टॉयलेट खराब हो गया है। इस तरह, टाउन एरिया में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा दिया है। आयोजकों का कहना है कि इससे पहले टाउन एरिया के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा था की पेमेंट हो गया है। उन्हें समय से मोबाइल टॉयलेट मिल जाएगा। लेकिन, मोबाइल टॉयलेट नहीं मिलने से बाहर से आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे आयोजकों के साथ ही इलाके के लोगों में भी नाराजगी है। कहा जा रहा है कि टाउन एरिया के अधिकारी गैर जिम्मेदाराना काम कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस मामले की जांच करने के बाद मोबाइल टॉयलेट देने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कार्रवाई हो।