न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गेट के पास रविवार की रात स्कूटी से अपने पति और बच्चे के साथ जा रही एक महिला से बदमाशों ने पर्स की छिनताई की कोशिश की। लेकिन बदमाश पर्स छीनने में कामयाब नहीं हो सके। इस घटना में स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इससे स्कूटी सवार पति, पत्नी और बच्चे घायल हो गए। तीनों को चोट आई है। इलाके के लोगों ने पति-पत्नी को उठाया और इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चला। बताते हैं कि स्कूटी सवार महिला अपने पति के साथ साकची जा रही थी। तभी सुनसुनिया गेट के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए आए और महिला से पर्स छीनने लगे। तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। लेकिन महिला ने पर्स नहीं छोड़ा। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।