न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: पटमदा प्रखंड में रविवार की शाम हुई तेज बारिश में आकाशीय बिजली का कहर टूटा। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग झुलस गए हैं।
पटमदा में कमलपुर थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बांधडीह का रहने वाला युवक 40 वर्षीय पंचानन मांझी अपनी पत्नी लक्ष्मी रानी माझी के साथ एक तालाब में नहाने गए थे। वह खुद नहाने के बाद करंज के पेड़ के नीचे खड़े होकर पत्नी का इंतजार कर रहे थे। तभी बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिरने से पंचानन मांझी गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें बंगाल के बड़ाबाजार स्थित अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पंचानन माझी बंगाल के पुरुलिया से सटे सिमुलिया गांव का रहने वाला था। वह 10 साल से अपने ससुर सलावत माझी के घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था। उसके 5 वर्ष की एक बेटी और डेढ़ साल का एक बेटा है।
लावा पंचायत में वज्रपात से एक की मौत कई झुलसे
दूसरी तरफ, पटमदा थाना क्षेत्र के लावा गांव के राहेरडीह टोला में 33 वर्षीय युवक गौतम गोराई पर वज्रपात हुआ। इससे गौतम गोराई की मौत हो गई। गौतम गोराई अपने पत्नी बबीता गोराई के साथ गोबर घुसी गांव स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल के पास अपने खेत में खरपतवार निकाल रहा था। जोरदार बारिश होने पर वह स्कूल के बगल में स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान के नीचे खड़ा हो गया। स्कूल मैदान में फुटबॉल मैच देखने पहुंचे सैकड़ों लोगों में से गोबरघुसी व कुंदरु कोचा गांव के एक दर्जन से अधिक लोग इसी मकान में आश्रय लिए हुए थे। इसी दौरान, मकान पर वज्रपात हो गया और गौतम गोराई बुरी तरह से झुलस गया। उसे माचा अस्पताल ले जाया गया। जहां गौतम को मृत घोषित कर दिया गया। गौतम गोराई की पत्नी अभी भी गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद लावा के पंचायत समिति सदस्य वृंदावन दास, गोबर घुसी निवासी पंचानन प्रमाणिक और अन्य स्थानीय लोगों की मदद से कई झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। उनका इलाज चल रहा है। झुलसे लोगों में गोबर घुसी निवासी शेख राहिल, आकाश प्रमाणिक सिंह, रंजन सिंह, अंगद सिंह आदि शामिल हैं। कुंदरू कोचा का एक किशोर भी झुलसा है। परिजन उसका एक निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रहे हैं।