Home > Finance > अब आईडीबीआई बैंक बेचेगा केंद्र, सौदे के स्वरूप पर फैसले के लिए बनाई गई मंत्रियों की कमेटी

अब आईडीबीआई बैंक बेचेगा केंद्र, सौदे के स्वरूप पर फैसले के लिए बनाई गई मंत्रियों की कमेटी


न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली: केंद्र सरकार अब आईडीबीआई बैंक में अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी हिस्सेदारी बेचने की योजना पर बातचीत कर रहे हैं।आईडीबीआई बैंक में सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम की 94 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि सौदे का स्वरूप तय करने के लिए मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है। सरकार और एलआईसी सितंबर के अंत में इस बात का आकलन करेंगे कि खरीदारों की बैंक में कितनी दिलचस्पी है। आईडीबीआई बैंक के रणनीतिक विनिवेश और प्रबंधन नियंत्रण के स्थानांतरण के लिए मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने पिछले साल मई में सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इस बैंक में सरकार कि 45.48 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। जबकि, एलआईसी की 49.24 भेज फीसदी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!