Home > UP > मूरतगंज में कोखराज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में रैफ ने किया फ्लैग मार्च

मूरतगंज में कोखराज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में रैफ ने किया फ्लैग मार्च

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी: कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज में कल्याणपुर में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च कोखराज के थाना अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह की नेतृत्व में किया गया। फ्लैग मार्च में 101 नंबर बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स प्रयागराज के शांतिपुरम के सहायक कमांडेंट सरोज कुमार, निरीक्षक ज्ञान चंद्र, विजय पांडे, अवनीश मिश्रा आदि मौजूद थे। फ्लैग मार्च करते हुए इलाके में शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील की गई। लोगों को भरोसा दिलाया गया कि सभी सुरक्षित हैं। लोगों से जानकारी हासिल की गई कि अगर इलाके में किसी भी तरह की अनहोनी घटना घटित होती है तो मौके पर पहुंचा जा सके। फ्लैग मार्च में पुलिस के जवान भी शामिल थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!