न्यूज़ बी रिपोर्टर : साढ़े 6 साल बाद यूनाइटेड अरब अमीरात ने ईरान की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। इन दोनों देशों के बीच इन साढ़े 6 सालों में काफी दुश्मनी बढ़ गई थी। संयुक्त अरब अमीरात ने ईरान के साथ अपने संबंध तोड़ दिए थे। अब यूनाइटेड अरब अमीरात ने ऐलान किया है कि तेहरान में दूतावास दोबारा खोलने जा रहा है। यूनाइटेड अरब अमीरात ने ईरान में अपने राजदूत के नाम का भी ऐलान कर दिया है। सैफ मोहम्मद अल जाबी ईरान में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत होंगे। इसके पहले लगभग 2 महीने से दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू हुई थी। 26 जुलाई को ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्लाह बिन जायेद अल नाह्यान के बीच फोन पर बात हुई थी। ईरान के विदेश मंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा भी किया था। इसी के बाद दोनों देशों के बीच दोस्ती बढ़ी है। इसके पहले कुवैत ने भी ईरान में अपना दूतावास खोला है। कुवैत ने बदर अब्दुल्लाह अल मुल्क को ईरान में अपना राजदूत नियुक्त किया है। गौरतलब है कि कुवैत ने जनवरी साल 2016 में ईरान के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ लिए थे। सऊदी अरब ने जनवरी साल 2016 में ईरान के साथ राजनयिक संबंध खत्म किए थे इसी के बाद कुवैत और संयुक्त अरब अमीरात ने भी ईरान से अपने संबंध खत्म किए थे।