न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोविंदपुर के खैरबनी के पास ट्रेन के आगे कूदकर सिक्योरिटी गार्ड ने खुदकुशी कर ली है। सिक्योरिटी गार्ड गौतम यादव गोविंदपुर के चांदनी चौक के पास का रहने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे की है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि गौतम यादव काम करने की बात कहकर बाइक से निकला था। लेकिन, बाइक लेकर वह खैरबनी पहुंचा और वहां ट्रेन का इंतजार करता रहा और ट्रेन के आते ही हो ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस ने घटनास्थल से गौतम यादव की बाइक बरामद कर ली है। इस मामले में परिजनों के आवेदन पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।