न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना पुलिस ने फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले और टाटा स्टील का फर्जी दक्षता प्रमाण पत्र बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपी टेल्को के मछुआ बस्ती जेम्को में नागरिक सेवा केंद्र के नाम से प्रज्ञा केंद्र चलाते थे। प्रज्ञा केंद्र के मालिक अभय कुमार शर्मा और प्रेम नगर में स्थित विजय एडवरटाइजिंग जेरॉक्स एंड प्रिंटिंग दुकान के मालिक विजय महाराज को गिरफ्तार किया गया है। अभय कुमार शर्मा टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट शर्मा बागान का रहने वाला है। जबकि विजय महाराज टेल्को के प्रेम नगर में फुटबॉल मैदान के पास का रहने वाला है। इन लोगों ने प्रेम कुमार गिरी का फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाया था। प्रेम कुमार गिरी ने मामले की शिकायत टेल्को थाने में की थी। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। टेल्को थाना प्रभारी ने बताया कि यह दोनों 4200 रुपए ले कर फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाते थे। 500 रुपए लेकर आधार कार्ड में अनाधिकृत रूप से बदलाव कर देते थे और 2000 रुपए लेकर टाटा स्टील का दक्षता प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को देते थे। इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, 3 सीपीयू, एक पीस कलर प्रिंटर, पीवीसी चिप कार्ड 330 पीस, टाटा स्टील लिखा हुआ 6 सर्टिफिकेट, 6 फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस एक पैन कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड और चार आधार कार्ड बरामद किया है।