न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को लाल किला से तिरंगा फहराया जाएगा। इसे लेकर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। लाल किले के आसपास 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए दो एंटी ड्रोन गन और आठ एंटी मिसाइल गन तैनात की गई हैं। दिल्ली पुलिस, एनएसजी व पैरामिलिट्री फोर्स ने लाल किले की चप्पे-चप्पे की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है।
1000 सीसीटीवी कैमरे से हो रही निगरानी
पूरी दिल्ली को किले में तब्दील कर दिया गया है। लाल किले के आसपास 1000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके। लगभग 110 कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। लाल किले की आसपास की इमारतों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आसपास की दुकानों को सील कर दिया गया है।
सुबह 5:00 बजे से बंद हो जाएंगे रास्ते
लाल किले के आसपास के सभी रास्ते सुबह 5:00 बजे से समारोह की समाप्ति तक के लिए बंद कर दिए जाएंगे। दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं और चौकसी बढ़ा दी गई है। कड़ी चेकिंग के बाद ही वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने दिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद ही सड़कों पर उतर कर गश्त कर रहे हैं।
पतंगबाजों को रोकने के लिए पुलिस तैनात
बताते हैं कि इस बार लाल किले के चारों तरफ खाई में पानी नहीं भरा जाएगा। पतंग बाजों को पकड़ने के लिए या कोई पतंग समारोह स्थल में आकर न गिरे इसके लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पतंग उड़ाने व बेचने वालों को जागरूक किया गया है।
ड्रोन अटैक का है इनपुट
गौरतलब है कि पुलिस को इनपुट मिला है कि आतंकी ड्रोन का इस्तेमाल कर हमला कर सकते हैं। इसीलिए एंटी ड्रोन गन तैनात की गई है। ताकि कोई भी ड्रोन नजर आए तो उसे मार गिराया जाए।