न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सोनारी थाना पुलिस ने सोनारी के कागल नगर में 29 जुलाई को हुए अजय साहू हत्याकांड में शनिवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा है। जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनमें जुगसलाई थाना क्षेत्र के सफी गंज मोहल्ला गौशाला नाला रोड का रहने वाला सन्नी सिंह, आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझी टोला निर्मल नगर का रहने वाला रोहित मिश्रा, जुगसलाई थाना क्षेत्र के छपरइया मोहल्ला का रहने वाला संजीव मिश्रा, मानगो बस स्टैंड के पास सीतारामडेरा के छाया नगर का रहने वाला टकलू लोहार और मानगो थाना क्षेत्र के कृष्ण मंदिर के पास गौड़ बस्ती का रहने वाला टुनटुन यादव शामिल है। इनके पास से पुलिस ने दो गोली के साथ एक लोडेड पिस्टल, एक देसी कट्टा और 315 बोर का कारतूस, एक पिस्टल दो गोली, 315 बोर का एक कारतूस, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस गाड़ी और लाल व काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके पहले भी पुलिस चार बदमाशों को इस हत्याकांड में जेल भेज चुकी है। इस तरह अब इस हत्याकांड में नौ हत्यारोपी जेल भेजे जा चुके हैं। यह जानकारी एसपी प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।