न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मोहर्रम को लेकर मानगो समेत शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाके जुगसलाई, धतकीडीह, मानगो में ओल्ड पुरुलिया रोड, बावनगोड़ा चौक आदि इलाकों में बुधवार को नगाड़ों की गूंज सुनाई दे रही है। शाम होते ही इन इलाकों में इमाम हुसैन की जीत का ऐलान करने वाले नगाड़े बजने लगते हैं। यह नगाड़े विभिन्न अखाड़ों की तरफ से बजाए जा रहे हैं। इसके अलावा पांच मोहर्रम को शहर के विभिन्न इमामबाड़ों पर हुसैनी परचम लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही है। 4 अगस्त को पांच मोहर्रम है। साकची और जाकिर नगर के इमामबाड़ों में सुबह शाम मजलिस का भी दौर चल रहा है। 9 अगस्त को मोहर्रम की 10 तारीख होगी और इस दिन ताजिया का जुलूस निकाला जाएगा।