न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने जुलाई महीने में वाहनों की खूब बिक्री की है। जुलाई महीना उसके लिए काफी अच्छा रहा। कंपनी को वाहन बिक्री के मामले में 52% की बढ़त इस महीने मिली है। टाटा मोटर्स ने जुलाई में 78 हजार 978 वाहनों की बिक्री की है । इनमें कमर्शियल वाहनों की संख्या 31 हजार 473 है। जबकि 45 हजार 505 पैसेंजर वाहन बिके हैं। जबकि, बीते साल इस महीने में 51 हजार 981 वाहन बिके थे। इस साल जून में कंपनी ने 45 हजार 197 यूनिट वाहनों की बिक्री की है।