झामुमो नेता बाबर खान ने थाना प्रभारी को दी सूचना, गलत बयानी करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : तंजीम अहले सुन्नत के पदाधिकारियों का कहना है कि मोहर्रम के जुलूस इस्लामी रीति रिवाज के अनुसार पूर्व की तरह ही निकलेंगे। तंजीम के प्रवक्ता मौलाना शमशाद कादरी ने कहा कि कुछ लोग सम्मानित मुफ्ती पर अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। यह निंदनीय है। तंजीम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। तंजीम अहले सुन्नत के प्रवक्ता शमशाद कादरी ने कहा कि जिला प्रशासन को कुछ व्यक्ति विशेष लोग दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिस तरह लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी अखाड़ा मोहर्रम मनाते रहे हैं। उसी तरह प्रशासन की अनुमति के अनुसार मुहर्रम मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तंजीम अहले सुन्नत वल जमात इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करती। तंजीम के बाबर खान ने कहा कि तंजीम लोगों को शरीयत पर चलने का पैगाम देती है और इस्लामिक तौर तरीके बताती है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई को शहर के अखाड़ा कमेटियों की एक बैठक बुलाई गई थी और इस बैठक में अखाड़ा कमेटियों को समझाया गया था कि कौन-कौन से गैर इस्लामी और गैर कानूनी काम हैं, जिसको जुलूस के दौरान रोकना है। सोमवार को इदारा ए शरिया में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में आजाद नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, जुगसलाई और धतकीडीह अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बाद में पदाधिकारी मानगो थाना गए। यहां मीटिंग हुई। तंजीम के प्रवक्ता मौलाना शमशाद कादरी ने कहा कि मोहर्रम में शेर, भालू बनने और नशा करके नाचने, ट्यूबलाइट फोड़ने और आग से खेलने जैसी अशोभनीय बातें नहीं करने की हिदायत लोगों को दी गई है।