Home > Jamshedpur > इरफान अंसारी को दिया गया था स्वास्थ्य मंत्री बनने का ऑफर, कांग्रेसी विधायक तोड़ने में जुटे थे

इरफान अंसारी को दिया गया था स्वास्थ्य मंत्री बनने का ऑफर, कांग्रेसी विधायक तोड़ने में जुटे थे

बंगाल पुलिस ने भारी कैश के साथ गिरफ्तार इरफान समेत तीनों विधायकों को भेजा जेल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को स्वास्थ्य मंत्री बनाने का ऑफर दिया गया था। इरफान अंसारी स्वास्थ्य मंत्री बनना भी चाहते थे।‌ इसीलिए उन्होंने ऑफर कुबूल दिया। बेरमो के विधायक अनूप सिंह बताते हैं कि उनको इरफान अंसारी ने फोन किया था और कहा था कि अगर वह कांग्रेस से टूट कर आते हैं तो उन्हें भी मंत्री पद दिया जाएगा। 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। अनूप सिंह ने ही कहा था कि इरफान अंसारी ने उन्हें बताया कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्री का पद मिल रहा है।
कोलकाता में रखी जा रही थी सरकार गिराने की साजिश
अनूप सिंह ने बताया कि इरफान अंसारी ने उन्हें फोन कर कहा कि कोलकाता में वह बड़े नेताओं के साथ उनकी मुलाकात करा देंगे। बताते हैं कि नई सरकार बनाने का बीड़ा इरफान अंसारी ही उठाए हुए थे। वह ही राजेश कच्छप और विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को कोलकाता ले गए थे। जहां उनकी बड़े नेताओं के साथ मीटिंग कराई गई थी।
तीनों विधायकों पर अरगोड़ा में एफआईआर के बाद उठा तूफान
अनूप सिंह के बयान पर रांची के अरगोड़ा थाने में इरफान अंसारी समेत तीनों विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने से पार्टी में भूचाल आ गया है। कांग्रेस आलाकमान ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया है। कांग्रेस के नेता इस बात से डर गए हैं कि उनके विधायकों को तोड़ने की लगातार कोशिश हो रही है।
झामुमो सरकार हिली
झामुमो सरकार भी हिल गई है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी के सिपहसालारों को विधायकों को बचाए रखने का जिम्मा दिया है। सभी विधायकों पर पल-पल नजर रखी जा रही है। उधर, बंगाल पुलिस ने भारी कैश के साथ पकड़े गए इरफान अंसारी समेत तीनों विधायकों को जेल भेज दिया है।
पहले भी संदिग्ध पाए गए थे इरफान
राज्य सरकार को गिराने की यह साजिश पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी सरकार को गिराने के लिए विधायकों की सौदेबाजी चल रही थी। लेकिन तब सरकार के वरिष्ठ लोगों को इसकी भनक लग गई थी और पुलिस ने कार्रवाई की थी। रांची के एक बड़े होटल से एक दलाल को पकड़ कर जेल भेजा गया था। तब भी यह चर्चा थी की गिरफ्तार हुआ दलाल विधायक इरफान अंसारी के बराबर संपर्क में था और इरफान अंसारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश में लगे थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!