न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा के सीपी टोला में पिछले साल 22 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक में सीपी टोला की रहने वाली शीतला गोप का सीपी टोला आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका चयन पद पर चयन हुआ था। चयन की पूरी प्रक्रिया की गई थी। शीतला गोप का कहना है कि इस बैठक में सीडीपीओ भी थीं। उन्होंने बाद में शिक्षा से संबंधित कागजात भी शीतला गोप से मांगे, जो सीडीपीओ को दे दिए गए थे। लेकिन इसके बावजूद आज तक सेविका के पद पर शीतला गोप की तैनाती नहीं हुई है। नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। इसे लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सीपी टोला के लोग डीसी ऑफिस पहुंचे और डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करने के बाद डीडीसी से मिले। उनसे शीतला गोप को नियुक्ति पत्र दिलाने की मांग की।