Home > India > कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों पर देर रात चली ईडी की छापेमारी, ₹20 करोड़ से अधिक हुए बरामद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के ठिकानों पर देर रात चली ईडी की छापेमारी, ₹20 करोड़ से अधिक हुए बरामद

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ बनर्जी के ठिकाने पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की छापामारी शुक्रवार को देर रात चली। मंत्री के ठिकानों से 20 करोड़ रुपए से अधिक बरामद हुए हैं। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि यह 20 करोड़ रुपए मंत्री के सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से बरामद हुए हैं।

बंगाल के शिक्षा मंत्री अपने करीबी के साथ।

ईडी इस मामले की परतें खोलने में लगी हुई है। इस संबंध में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदारी ने इसे पश्चिम बंगाल का मॉडल बताया। भाजपा के नेताओं का कहना है कि यह तो ट्रेलर है। अभी पूरी फिल्म आनी बाकी है। यानी, इसके पीछे कौन कौन लोग हैं। अब यह पता चलेगा।

बंगाल के शिक्षा मंत्री के घर से बरामद रुपए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!