न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन और बस को नगर के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश मिली है। युवक की पहचान शांति नगर निवासी 22 वर्षीय पदोलोचन महतो के रूप में हुई है। हत्या कर हत्यारोपियों ने शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। गुरुवार की रात लगभग 10:00 बजे लोको पायलट ने शव को ट्रैक पर देखा और ट्रेन रोककर इसकी सूचना टाटानगर जीआरपी को दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया। मामले की जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने बताया कि पदोलोचन अभी बेरोजगार था। कोई काम नहीं करता था। पहले वह पोकलेन का ऑपरेटर था। गुरुवार को को वह दोपहर 3:00 बजे घर से निकला था। देर रात 12:00 बजे उसके नंबर से किसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी। घटनास्थल पर युवक का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।