न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में गुरुवार को कोरोना ब्लास्ट हुआ। यहां कुल 50 नए मरीज मिले हैं। टेल्को कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। टेल्को में गुरुवार को 16 नए मरीज मिले हैं। आज मिले मरीजों में बच्चों की भी खासी संख्या है। डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर गुरुवार को 50 नए मरीज मिलने की पुष्टि कर दी है। आज जो नए मरीज मिले हैं, उनमें टेल्को में 16, कदमा में 7, बागबेड़ा में एक, गोलमुरी में 2, मानगो में दो, बिरसानगर में दो, बारीडीह में तीन, गोविंदपुर में पांच, साकची में एक, परसुडीह में तीन, मुसाबनी में एक, अन्य जिले का दो, बिष्टुपुर में एक, सोनारी में एक, घाटशिला में दो और धालभूमगढ़ में एक मरीज मिला है। अब जमशेदपुर शहर के सभी इलाके से मरीज मिलने लगे हैं। यह खतरे की घंटी बताई जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि अब लोगों को एहतियात बरतना शुरू कर देना चाहिए।