न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के केबल कंपनी में चोरी करते तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को एमजीएम में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। गोलमुरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सिदगोड़ा के डी ब्लॉक रोड नंबर 6 के रहने वाले सुदामा पात्रो, बजरंग नगर के रहने वाले रमजान और आशीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ केबल कंपनी के सुपरवाइजर के आवेदन पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बुधवार की दोपहर चोरी करने के लिए केबल कंपनी में घुसे थे। गार्ड ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।