Home > India > अब सोनिया गांधी पर कसा ईडी का शिकंजा, कांग्रेसियों में खलबली

अब सोनिया गांधी पर कसा ईडी का शिकंजा, कांग्रेसियों में खलबली

दिल्ली में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए ट्रैफिक अलर्ट जारी, अकबर रोड बंद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, दिल्ली : नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में अब सोनिया गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कस गया है। ईडी ने सोनिया गांधी को गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोनिया गांधी के पास ईडी का सम्मन पहुंचते ही कांग्रेसियों में खलबली मच गई है। कांग्रेस के आलाकमान की तरफ से देशभर के कांग्रेसियों को विरोध प्रदर्शन करने का मैसेज भेजा गया है। इसे लेकर दिल्ली में पुलिस चाक चौबंद हो गई है।
पहले दो बार सोनिया को हो चुकी है नोटिस
ईडी ने पहले भी 8 जून को सोनिया गांधी को पेश होने का नोटिस जारी किया था। लेकिन, तब सोनिया गांधी कोरोना पाजिटिव हो गई थीं। इसके बाद 23 जून को सम्मन जारी किया गया था। सोनिया उस तारीख को भी पेश नहीं हो सकी थीं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी थी। अब सोनिया को गुरुवार को बुलाया गया है।
दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड को किया बंद
कांग्रेस ने ईडी दफ्तर का घेराव और कई जगह प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अकबर रोड को बंद कर दिया है। ईडी कार्यालय के सामने सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके पहले ईडी इसी मामले में सोनिया गांधी के बेटे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पांच दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!