न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो से सटे कपाली में बुधवार को युवकों के बीच झगड़ा सुलझा ने गए एक युवक मुश्ताक को कुछ लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट करने के साथ ही मुश्ताक का 10000 रुपया भी छीन लिया है। मुश्ताक ने घटना की जानकारी कपाली ओपी पुलिस को दे दी है। मुश्ताक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। मुश्ताक ने बताया कि उसके दोस्त के भाई राजा से सलामत और एक अन्य युवक से झगड़ा हो रहा था। उसके दोस्त ने फोन किया कि जाकर झगड़ा सुलझा दो। इस पर मुश्ताक मौके पर गया और राजा को वहां से हटाकर राजा के मां के हवाले कर दिया। तभी मुश्ताक ने देखा कि जो दो युवक झगड़ा कर रहे थे उनमें से एक शराब के नशे में है। इस पर उसने उसे बुलाकर एक थप्पड़ मार दिया। युवक को थप्पड़ मारते ही उसके साथ मौजूद सलामत नाराज हो गया और मुश्ताक को गाली गलौज करते हुए उससे मारपीट करने लगा और उसके जेब में रखा 10000 रुपए लेकर भाग निकला। मुश्ताक ने बताया कि उसने गाड़ी से पीछा किया और सलामत को उसके घर के बाउंड्री के पीछे पकड़ लिया। तभी उसके घर से परिवार के अन्य सदस्य निकल आए और मुश्ताक व उसके दोस्त को जमकर पीटा। पत्थर से सर पर हमला कर दिया। इससे सर फट गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।