Home > India > राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था चूहा, महिला यात्री का बैग कुतरा तब हुई जानकारी

राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था चूहा, महिला यात्री का बैग कुतरा तब हुई जानकारी


शिकायत करने पर रेलवे ने असुविधा के लिए खेद कह कर झाड़ लिया पल्ला
न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली :
रेलवे की हालत कैसी होती जा रही है। यह इस घटना से पता चलता है कि जम्मू से दिल्ली आ रही जम्मू राजधानी ट्रेन में चूहा भी सफर कर रहा था। इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब अमरनाथ के दर्शन कर वापस लौट रही महिला यात्री दीप्ति शर्मा ने अपना बैग देखा तो उसे एक चूहा कुतर रहा था। चूहे ने बैग के निचले हिस्से को एक साइड से कुतर दिया था और बैग में रखे सारे सामान और कपड़े भी कुतर दिए थे। दीप्ति मिश्रा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भी टैग किया। लेकिन, रेलवे ने असुविधा के लिए खेद है कहकर पल्ला झाड़ लिया। दीप्ति का कहना है कि उनका जो नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई कैसे होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!