न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलंबो : श्रीलंका के कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस हुआ है। इसमें राष्ट्रपति पद पर रानिल विक्रम सिंघे के बैठने का विरोध किया गया है। श्रीलंका की सुप्रीम कोर्ट 19 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में केस करने वाले श्रीलंका के अटार्नी ऐट ला नागानंदा ने अपने आवेदन में कहा है कि अगर रानिल विक्रम सिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति बनते हैं तो यह श्रीलंका के भविष्य के लिए खतरा होगा। उन्होंने कहा कि रानिल विक्रम सिंघे संसद के सदस्य बनने की भी योग्यता नहीं रखते। अटार्नी ऐट ला ने श्रीलंका के संविधान के आर्टिकल 99 (ए) का भी हवाला दिया है।