ड्राइवर ने सड़क पर ट्रेलर खड़ा कर लगाया जाम ,पुलिस ने समझा-बुझाकर हटवाया
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह लिट्टी चौक के पास छिनताई की घटना हुई है। मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3:30 बजे 5 बदमाशों ने चाकू दिखाकर ट्रेलर के ड्राइवर से 5000 रुपए छीन लिए और गाड़ी का तिरपाल लेकर भाग गए। विरोध करने पर ट्रेलर के खलासी को गर्दन में चाकू भी मार दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ड्राइवर ने गाड़ी सड़क पर ही लगा दी। ड्राइवर का कहना था कि जब तक उसके पैसे और तिरपाल नहीं मिल जाता। वह यहां से नहीं जाएगा। खलासी मसरूर आलम ने बताया कि वह सुल्तानपुर का रहने वाला है। गाड़ी मध्य प्रदेश की है। वह लोग जमशेदपुर से माल लादकर पुणे जा रहे थे। गाड़ी भुइयांडीह लिट्टी चौक के पास लगाकर नाश्ता करने उतरे थे। तभी ड्राइवर की नजर पड़ी की कोई गाड़ी का तिरपाल चोरी कर भाग रहा है। इस पर ड्राइवर भी दौड़ा और खलासी मसरूर आलम भी दौड़ा। मसरूर आलम ने बताया कि पहले तीन बदमाश तिरपाल लेकर वहां से भाग रहे थे। जब वह लोग पहुंचे तो दो युवक और आए और 5 लोगों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। गर्दन में चाकू मार दिया और ड्राइवर से 5000 रुपए छीनकर तिरपाल लेकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। खलासी ने बताया कि बदमाश भुइयांडीह बस्ती की तरफ भाग निकले हैं। ट्रेलर रोड पर खड़े होने से यहां काफी देर तक जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने ट्रेलर हटवाया तब जाकर जाम खुला।