न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में बदमाशों ने शुक्रवार की शाम कांग्रेस के नेता मोहम्मद इकबाल पर फायरिंग कर दी। मोहम्मद इकबाल के मुताबिक नशेड़ी सलमान गैंग के सदस्यों ने फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया है। फायरिंग करने के बाद नशेड़ी गैंग के युवक खोखा भी उठा ले गए हैं। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मोहम्मद इकबाल ने बताया कि धतकीडीह में नशेड़ी गैंग जुए का अड्डा चलाता था। उन्होंने सारे अड्डे बंद करवा दिए हैं। इससे नशेड़ी गैंग नाराज है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गैंग के मुखिया सलमान के अलावा जाफर, गामा, तन्नू, सन्नी समेत आठ -10 लोग आए और उन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि वह किसी काम से पत्नी को लेकर आजाद नगर जाने वाले थे। वह तैयार होकर घर के बाहर निकले और पत्नी को बुला रहे थे। तभी उन पर फायरिंग हुई। 5 राउंड फायरिंग की बात बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।