न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: एसएसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपना योगदान दिया और पूर्व एसपी डॉ एम तमिल वणन से कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर डॉ एम तमिल वणन ने नवागत एसएसपी प्रभात कुमार का बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रभात कुमार पहले जमशेदपुर में सिटी एसपी रह चुके हैं। इसलिए, वह शहर को भलीभांति समझते हैं। इसलिए उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि एसएसपी प्रभात कुमार उनके अधूरे कामों को पूरा करेंगे और जो अभियान उन्होंने शुरू किया है उसको अंजाम तक पहुंचाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में हुए पंचायत इलेक्शन को सकुशल संपन्न कराया गया। डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि उनके कार्यकाल में जो भी घटनाएं हुईं। उनका खुलासा किया गया। कुछ घटनाओं का खुलासा नहीं हो पाया। इनका उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी।