न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में गुरुवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। जबकि, रांची में कुल 62 नए मरीज मिले हैं। इस तरह झारखंड में अब कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में सभी को अब कोरोना के प्रति गंभीरता बरतनी होगी। मास्क लगाना होगा और सैनिटाइजर का उपयोग भी करना होगा। जमशेदपुर में गुरुवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों में सोनारी में एक, गोलमुरी में एक, धालभूमगढ़ में तीन, बिरसानगर में तीन, टेल्को में पांच, गोविंदपुर में एक, परसुडीह में एक, कदमा में दो, बिष्टुपुर में 3, पटमदा में एक और चाकुलिया में 13 नए मरीज मिले हैं।