न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डांगरडीह गांव में गुमानडीह टोला के रहने वाले एक व्यक्ति परमेश्वर सिंह सरदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताते हैं कि परमेश्वर सिंह ने बैंक से घर बनाने के लिए पांच लाख रुपए का लोन ले रखा था। वह लोन अदा नहीं कर पा रहे थे। इसी टेंशन में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। परमेश्वर सिंह सरदार बोड़ाम हाई स्कूल में प्यून के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि परमेश्वर सिंह सरदार ने अपने कमरे में छत में लगे पाइप में रस्सी के सहारे फांसी लगाई। उनका एजबेस्टस का घर है। परमेश्वर के दो बेटे और तीन बेटियां हैं। दो बेटियों का विवाह हो चुका है। परमेश्वर सिंह सरदार की बड़ी बेटी सत्यवती सिंह सरदार ने बताया कि जब सभी लोग खेत चले गए थे। परमेश्वर सिंह सरदार भी स्कूल चले गए थे। बाद में खेत से लौटकर आने पर मोटर चालू करने जब बेटी कमरे में गई तो देखा कमरा अंदर से बंद था। थपथपाने पर नहीं खोला तो उसने सोचा कि उनके पिता सो रहे हैं। इसलिए दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। पड़ोसियों को बुलाया तो खिड़की तोड़कर देखा गया तो परमेश्वर सिंह सरदार का शव फंदे से लटक रहा था।