Home > Jamshedpur > जमशेदपुर : साकची में ग्राहकों की सहूलियत के लिए बनाई जाएगी 3 पार्किंग, एक पार्किंग का होगा विस्तार

जमशेदपुर : साकची में ग्राहकों की सहूलियत के लिए बनाई जाएगी 3 पार्किंग, एक पार्किंग का होगा विस्तार

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में ग्राहकों की सहूलियत के लिए तीन पार्किंग बनाई जाएंगी। यह पार्किंग संजय मार्केट, टैंक रोड और गैलेरिया मॉल के पास बनाई जाएगी। इसके अलावा, हनुमान मंदिर के पास बनाए गए पार्किंग का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष अधिकारी ने स्थल निरीक्षण कर लिया है। जल्द ही पार्किंग निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होगी। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने कृष्ण कुमार ने गुरुवार को बताया कि पार्किंग बन जाने से ग्राहकों को वाहन खड़ा करने में सहूलियत हो जाएगी।
डीसी विजया जाधव ने साकची समेत शहर में अवैध पार्किंग को लेकर ठेकेदारों के प्रति जताई नाराजगी, विशेष पदाधिकारी को दिए निर्देश
डीसी विजया जाधव ने साकची समेत शहर में अवैध पार्किंग को लेकर ठेकेदारों के प्रति कड़ी नाराजगी दिखाई है। डीसी ने बताया कि कई जगह ठेकेदारों ने अवैध पार्किंग लगा दी है और लोगों से वसूली कर रहे हैं। चिन्हित पार्किंग स्थल में ही वाहन पार्क हों। डीसी ने साकची जाकर जेएनएसी ऑफिस में योजनाओं की समीक्षा की और विशेष पदाधिकारी को ठेकेदारों से पार्किंग के नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। जेएनएसी के विशेष अधिकारी कृष्ण कुमार ने गुरुवार को बताया कि जल्द ही ठेकेदारों की बैठक बुलाकर उन्हें चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहन खड़े करने का निर्देश दिया जाएगा। साथ ही एक टीम बनाकर इसकी जांच भी कराई जाएगी। जो ठेकेदार नियम का पालन नहीं करेगा। उस पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!