न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो में गुलाब बाग फेस वन में कैंसर पीड़ित युवक मोहम्मद यूसुफ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना बुधवार की रात लगभग 9:30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने पर मानगो और आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 4 पेज का एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिससे पता चलता है कि मोहम्मद यूसुफ कैंसर से पीड़ित था। उसका इलाज चल रहा था। वह अपनी बीमारी से तंग आ चुका था। सुसाइड नोट में मोहम्मद यूसुफ ने लिखा है कि वह जिससे बीमारी के बारे में बताता है वह उसे मजाक समझता है। उसे इस बीमारी से काफी तकलीफ है। मोहम्मद यूसुफ की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी मां और बहन के साथ रहता था। बताते हैं कि मां और बहन मार्केट चली गई थीं। वापस लौट कर आईं तो देखा दरवाजा अंदर से बंद है। उन्होंने काफी दरवाजा पीटा। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा खोला गया तो अंदर मोहम्मद यूसुफ का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों ने बताया कि मोहम्मद यूसुफ ने अल कबीर पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था। लेकिन, कैंसर के चलते वह काफी परेशान हो गया था।