न्यूज़ बी रिपोर्टर, कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार को तड़के देश से भाग निकले हैं। वह अपनी पत्नी लोमा और दो बॉडीगार्ड के साथ मालदीव पहुंचे। श्रीलंका की एयरफोर्स ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका छोड़ने की खबर की पुष्टि कर दी है। श्रीलंका के एयर फोर्स के प्रवक्ता ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि श्रीलंका की सरकार के निवेदन पर राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के लिए एयर फोर्स के एक विमान का इंतजाम किया गया था। पत्रकारों को बताया गया कि रक्षा मंत्रालय की मंजूरी के बाद एयर फोर्स के विमान का प्रबंध किया गया था।