न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में एयर क्वालिटी सिस्टम लगाया जाएगा। इस पर तीन करोड़ 28 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा एयर क्वालिटी की मॉनिटरिंग के लिए डिजिटल स्क्रीन भी लगाई जाएगी। इस पर एक करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। डीसी विजया जाधव ने अपने साकची स्थित ऑफिस में जेएनएसी की 15वें वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की। इसमें 10 हजार लीटर का वाटर स्प्रिंकलर, दो स्वीपिंग मैकेनाइज्ड गाड़ी, एनफोर्समेंट गाड़ी, पानी के पांच फाउंटेन, सॉफ्टवेयर तकनीकी के साथ ड्रोन से शहर की मानिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक क्रिमेटोरियम, दो करोड़ की वृक्षारोपण की योजना, 80 लाख रुपए में शहरी वनीकरण, 4 करोड़ 60 लाख रुपए की दो स्वीपिंग मशीन आदि योजनाएं शामिल हैं। डीसी विजया जाधव ने बुधवार को बताया कि 15वें वित्त आयोग की कई योजनाओं का टेंडर हो चुका है। लेकिन, काम शुरू नहीं हुआ। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को निर्देश दिया गया कि जो ठेकेदार काम नहीं शुरू कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।