न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : 14 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। इसके लिए मानगो में तैयारी शुरू हो गई है। मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर साफ-सफाई और फागिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम भी तेजी से चल रहा है। गली मोहल्ले चौक चौराहे आदि में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को ठीक किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बुधवार को डिमना रोड, ओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड, डिमना चौक, बालिगुमा, पारडीह आदि इलाके में सफाई का जायजा लिया। सफाई ठेकेदारों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश दिए कि सावन के महीने में साफ-सफाई की स्थिति चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निशांत कुमार, राहुल कुमार, सहायक अभियंता संतोष कुमार आदि मौजूद थे।