न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी के रहने वाले टीएमएच के डॉक्टर अनुभव अग्रवाल को साइबर ठगों ने निशाना बनाया है। अनुभव अग्रवाल ने ओएलएक्स पर अपना सामान बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। उस पर किसी ने मैसेज कर अनुभव अग्रवाल का मोबाइल नंबर लिया और फोन कर बताया कि उन्हें एक क्यूआर-कोड भेजा जा रहा है। इसे स्कैन करने पर उनके खाते से जितना रुपया कटेगा उससे दोगुना क्रेडिट हो जाएगा। अनुभव अग्रवाल ने कोड स्कैन किया तो उनके खाते से ₹1 कट गए और फिर उनके खाते में ₹2 आ गए। इसके बाद कई कोड उधर से भेजे गए। जिन्हें स्कैन करने पर अनुभव अग्रवाल के खाते से कुल 31 हजार 900 रुपए की अवैध निकासी हो गई। अनुभव अग्रवाल ने बिष्टुपुर साइबर थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया है।